Hindi News

indianarrative

Business शुरू करने वाले हो जाएं तैयार, सरकार दे रही 25 लाख रुपए, ऐसे करें अप्लाई

Business शुरु करने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रुपए

देश में अब उन लोगों को बढ़ावा मिलने वाला है जो लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर आप भी बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं या फिर आपके पास कोई प्लान है तो आपको इसपर सरकार की ओर से सहायता मिलेगी। दरअसल, प्रधनामंत्री पहले ही आत्मनिर्भर भारत के तहत कई स्कीमों को ऐलान कर चुके हैं जिसके तहत आज लाखों लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। अब इसे विश्वस्तर पर ले जाने के लिए पीएम मोदी ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि सरकार आपकी मदद के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है। और अब अगर आप अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से आपको 25 लाख रुपए का मदद मिलेगा।

केंद्र सरकार स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए 25 लाख रुपए का फंड दे रही हैं, लेकिन इसके लिए एक चैलेंज को पूरा करना होगा। केंद्र सरकार ने 'चुनौती 2.0' नाम से नेक्सट जनरेशन स्टार्ट-अप चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की है। हालांकि ये स्टार्टअप्स कुछ चुने हुए सेक्टर में ही काम कर रहे होंगे। फंड के अलावा उनको अन्य सुविधाएं भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (NGIS) चुनौती 2.0 स्टार्टअप चैलेंज के लिए महिला उद्यमियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आउटरीच वेबिनार का आयोजन किया। इस स्टार्ट अप में महिलाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के जरिए छोटे शबरों में मौजूद स्टार्टअप्स को फायदा पहुंचेगा। चुनौती कार्यक्रम के जरिए चुने गए स्टार्टअप को देश भर में फैले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों के माध्यम से सरकार की ओर से अलग-अलग तरह की मदद दी जाएगी। इसका फायदा खासकर एडु-टेक, एग्री-टेक और फिन-टेक सॉल्यूशंस, आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक्स और परिवहन प्रबंधन, बुनियादी ढांचा और दूरस्थ निगरानी, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल, सॉल्यूशन, रोकथाम तथा मनोचिकित्सकीय देखभाल, नौकरियां और कौशल ऐसे लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। https://ngis.stpi.in। हालांकि, यह भी ध्यान रखना होगा की इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।