कोरोना ने ना सिर्फ लोगों की जान ली बल्कि आर्थिक रुप से भी लोगों को कमजोर किया। केंद्र सरकार इस मुश्किल वक्त में भी राहत पैकेज का ऐलान कर रही है। अब खबर आ रही है कि मोदी सरकार एक और राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। इससे छोटे और मध्यम वर्गीय कंपनियों को लाभ होगा। साथ ही पर्यटन, विमानन और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा। कई व्यापारी संगठन पहले ही सरकार से पैकेज की मांग कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ प्राइवेट संगठनों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस बारे में वित्त मंत्रालय से बातचीत जारी है। मंत्रालय की ओर से सकारात्मक रवैया देखने को मिल रहा है। लिहाजा सरकार जल्द ही ऐसे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेगी। अभी इसकी प्लानिंग की जा रही है।
कोरोना की दूसरी लहर के चलते कुछ सेक्टर्स को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के चलते व्यापार ठप हो गए है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों को आर्थिक स्थिति को सुधारने के मकसद से सरकार पिछली बार की तरह राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है।
कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर के मार्च में आते ही देश में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा। देखते ही देखते भारत महामारी का एक प्रमुख हॉटस्पॉट बन गया। इस दौरान यात्रा करने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई। भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक राज्यों महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हालात काफी खराब थी। स्थानीय सरकारों के अनुसार राज्य में 200,000 दैनिक मामले सामने आए। हालांकि पीएम मोदी ने इस बार पिछले साल की तरह पूर्ण रूप से लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया।