मुकेश अंबानी को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सब जानते है। वो दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से एक है। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आज 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। अंबानी और उनका परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। उनकी संपत्ति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इनकी कुल संपत्ति से भारत सरकार 20 दिनों तक देश को चला सकती है। मुकेश अंबानी का जन्म जिस वक्त हुआ था, उस वक्त इनका परिवार इतना अमीर नहीं था। मुकेश अपने परिवार के साथ दो रूम के बेडरुम में रहा करते थे।
मुकेश अंबानी 18 साल की उम्र में अपने पिता धीरुभाई अंबानी के साथ मिलकर उनका बिजनेस संभालने लगे थे। कहा जाता है कि जब ये 18 साल के थे, तब इनको इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड मेंबर में शामिल कर लिया था। तब से लेकर अभी तक मुकेश अंबानी ने कई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गुजरात में पेट्रोलियम रिफाइनरी को स्टार्ट किया और इस वक्त ये दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है। साल 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रिफाइनरी से 6,68,000 बैरल पेट्रोलियम हर दिन निकाला जाता है।
साल 2006 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस फ्रेश स्टोर्स को स्टार्ट किया था। रिलायंस फ्रेश स्टोर खाद्य पदार्थों और घरेलू उत्पादों को बेचने से स्टोर जुड़ा हुआ है। अब उनके व्यापार को बड़ा बेटा और बेटी मिलकर चला रहे है। साल 2016 में मुकेश अंबानी की कंपनी ने टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी जियो कंपनी को शुरु किया था। इस कंपनी ने बेहद ही कम समय में टेलीकॉम बाजार में काफी अच्छी पकड़ा बना ली। हाल ही में मुकेश ने अपने बच्चों के साथ मिलकर जियो गीगा फाइबर नामक ब्रॉडबैंड सर्विस भी शुरु किया। इसके जरिए लोगों इंटरनेट स्पीड का कनेक्शन मिलेगा।
हाल ही में कोरोना महामारी के इस दौर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुफ्त में ऑक्सीजन सप्लाई करने का ऐलान किया है। वो सिर्फ दान ही नहीं, बल्कि टैक्स देने के मामले में भी आगे रहते है। बीते साल जुलाई महीने में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एनुअल मीटिंग के दौरान बताया था कि रिलायंस देश में सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी है। कंपनी ने 69,372 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। ये किसी भी भारतीय कंपनी की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स है। बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स जमा किया था।
कोरोना काल में भी मुकेश अंबानी आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे है। पिछले साल कोरोना मरीजों के लिए रिलायंस ग्रुप ने मुंबई में 100 बेड का एक सेंटर बनाया था। रिलायंस ने दावा किया था कि ये कोरोना वायरस रोगियों के लिए देश का पहला डेडिकेटेड अस्पताल है। वहीं, पीएम केयर्स फंड में रिलायंस ने 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि भारत के टॉप दानवीरों की सूची में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 73.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। अरबपतियों की लिस्ट में फिलहाल मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर है।