निर्माण क्षेत्र की प्रमुख पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि उसे अक्टूबर में 1,165.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। जिसमें पता चला कि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अक्टूबर 2020 में कुल 1,165.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
वहीं आम्रपाली मामले को लेकर पिछले हफ्ते एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा था कि उसने 7,309.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ आम्रपाली (आवासीय) के 22 प्रोजेक्ट का काम शुरू किया, जिसमें से 7.50 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट पूरा करके सौंप दिए गए हैं। अब तक एनबीसीसी ने 695 फ्लैटों का काम पूरा करके सौंप दिया है।
कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया था कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 45.61 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान उसे 90.91 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था।.