आनेवाला एक अगस्त आपके जीवन पर प्रभाव डालने वाला है, अब 1 अगस्त से EMI, सैलरी, पेंशन से जुड़े नियमों बड़ा बदलाव हो रहा है जिसके बाद आपके सैलरी से लेकर EMI और पेंशन पानेवाले तक पर सीधा असर पड़ेगा। सैलरी की बात करें तो, महीने की पहली तारीख को हर किसी की सैलरी आ जाती है लेकिन बैंक बंद होने के कारण या किसी और छुट्टी की वजह से सैलरी नहीं आती थी। अब नए नियमों के तहत बैंक खुले हों या नहीं लेकिन आपके खाते में महीने की पहली तारीख को सैलरी आ जाएगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए नियमों के अनुसार अब 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI कि भुगतान 24×7 किया जा सकेगा। इसी साल जून में RBI गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त कहा था कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की सुविधा अब सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।
रिजर्व बैंक के गवर्रन शक्तिकान्त दास ने जून में द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा था कि, 'ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का पूरा लाभ लेने के लिए NACH को एक अगस्त 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है'। इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि, इस प्रक्रिया के सुधार के बाद सरकारी सब्सिडी समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंच जाएगी।
जान लें NACH क्या होता है?
NACH के बारे में बात करें तो यह एक ऐसी बैंकिंस सर्विस है जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी पेमेंट प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है।