Hindi News

indianarrative

खुशखबरी, माइक्रोसाफ्ट आ रहा है, रोजगार की लग जाएगी झड़ी, नया साइबर हब नोएडा

Noida authority allots land to Microsoft

विश्व की मशहूर सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉप्ट नोएडा के सेक्टर 145में 60हजार वर्ग मीटर में प्रोजेक्ट लगाएगी। यह माइक्रोसॉफ्ट का भारत में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने जमीन आवंटित कर दी है। सेक्ट 145में एक स्कूल के लिए भी नोएडा प्राधिकरण ने जमीन आवंटित की है। नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने कहा कि, विश्व की सुप्रसिद्ध सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को नोएडा के सेक्टर 145में 40हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन की कीमत 103करोड़ रुपए हैं।

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट की और से नोएडा में निवेश को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी। इसी कड़ी में संस्थागत भूखंड़ों की योजना के चतुर्थ चरण में आईटी और आईटी इनेबल सर्विसेज के उपयोग के लिए सेक्टर-145के भूखंड संख्या ए-01और ए-02में कुल 60हजार वर्गमीटर जमीन का आवंटन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (आइएंडडी) प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है। इसके आवंटन से नोएडा प्राधिकरण को 103.66करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अन्य नामी कंपनियां भी इस ओर आकर्षित होंगी।

योजना की शर्तों के तहत 40 प्रतिशत आवंटन धनराशि एक माह के अंदर जमा कराते हुए लीज डील की कार्यवाही होगी। बाकी 60 प्रतिशत धनराशि 8 छमाही किस्तों में देनी होगी। परियोजना के निर्माण के लिए 5 साल का समय प्राधिकरण देगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के नोएडा में निवेश से पूरे एनसीआर क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। कंपनी की यह देश की सबसे बड़ी परियोजना होगी। परियोजना की अन्य विशेषताओं की जानकारी भविष्य में देने की बात कही गई है।