Hindi News

indianarrative

सपनों का घर खरीदने का सुनहरा मौका, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर State Bank दे रहा यह खास Offer

75वें स्वतंत्रता दिवस पर State Bank दे रहा यह खास ऑफर

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक आप इंडिया 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर आपके सपनों के महल को सच करने का असवर दे रहा है। बैंक के इस खास ऑफर के जरिए आप करिए की जिंदगी से आजादी पा सकते हैं। बैंक होम लोन पर एक खास ऑफर लेकर आया है जिसके तहत जीरो प्रोसेसिंग फीस की पेशकर कर रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। SBI ने ट्वीट में लिखा, इस स्वतंत्रता दिवस, अपने सपनों के घर में कदम रखें, होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ अभी आवेदन करें। इसके अलावा महिलाओं को भी बैंक लोन पर बेहद आकर्षक छूट की सुविधा का लाभ उठाने का मौका दे रहा है। महिलाओं को ब्याज पर 5बेसिस प्वाइंट की छूट का फायदा दिया जा रहा है।

इसके अलावा अगर आप एसबीआई की योनो सर्विस के तहत होम लोन लेना चाहते हैं तो भी आपको 5बीपीएस ब्याज रियायत का लाभ मिलेगा। SBI होम लोन की ब्याज दर 6.70फीसदी है। एसबीआई अपने ग्राहकों को 30लाख तक का होम लोन 6.70फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर ऑफर कर रहा है। 30लाख से 75लाख तक के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.95फीसदी होगा। 75लाख से ज्यादा के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट महज 7.05फीसदी होगा।

 

ऐसे करें अप्लाई

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत 15अगस्त को स्टेट बैंक की इस आकर्षक होम लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति एसबीआई की डिजिटल सर्विस योनो एसबीआई (YONO SBI) के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही, बैंक द्वारा 7208933140नंबर जारी किया गया है, जिसपर होम लोन लेने वाला व्यक्ति मिस्ड कॉल दे कर जानकारी प्रप्त कर सकता है।

साथ ही स्टेट बैंक ने ट्वीट कर यही भी जानकारी दी है कि, लोन सेंक्शन होना कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें इनकम, गिरवी करने के लिए सामान, वर्तमान कर्ज, क्रेडिट हिस्ट्री, फिजिबिलिटी आदि शामिल है।