Hindi News

indianarrative

Chinese Virus का पाकिस्तान में फिर कहर, इस्लामाबाद, लाहौर सहित कई शहरों में तालाबंदी

पाकिस्तान में फिर लॉकडाउन!

कोरोना वायरस मैंनेजेंट पर डींगे हांकने वाले पाकिस्तानी पीएम इमारन खान को कराची ही नहीं अब इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और फैसलाबाद जैसे शहरों में फिर से लॉकडाउन करना पड़ा है। मतलब यह की कोरोना वायरस का डेल्टा वैरियंट रोकने में नाकाम इमरान सरकार को खास-खास शहरों की तालाबांदी करनी पड़ी है।

ध्यान रहे, कराची में कोरोना वायरस के कारण तालाबंदी किए जाने पर एक दिन पहले ही इमरान खान ने सिंध के सीएम का मजाक उड़ाया था। सिंध में पीपीपी की सरकार है। इमरान खान अपने विरोधियों की सरकार पर अक्सर तंज कसते रहते हैं। इस बार तंज करना उनके लिए उलटा पड़ गया है। पाकिस्तान के एनसीओसी ने 4,858 नए मामले सामने आने के बाद कई शहरों के लिए अपने दिशानिर्देशों को संशोधित किया।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1,039,695 हो गई है। कई शहरों में एनसीओसी का ऐलान करते हुए योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि सरकार महामारी के प्रसार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। उमर ने एनसीओसी की एक बैठक के बाद कहा कि देशभर में नए मामले और संक्रमण अनुपात में वृद्धि हुई है और नए उपायों की आवश्यकता है।

कोरोना वायरस पाकिस्तान के शहरों अब रात 10 बजे के बजाय रात आठ बजे बंद होंगे और सरकार ने 50 फीसदी 'वर्क फ्रॉम होम नीति और 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ सार्वजनिक वाहनों को संचालित करने का निर्णय लिया है। नई पाबंदियां तीन अगस्त से 31 अगस्त तक लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, मुजफ्फराबाद, मीरपुर, फैसलाबाद, मुल्तान, ऐबटाबाद, पेशावर, कराची और हैदराबाद और में लागू होंगी। पाकिस्तान में 18 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को भी 31 अगस्त तक टीका लगवाने के लिए कहा गया है।