पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते कीमतों ने लोगों की नाकों में दम कर रखा है, अब तक पेट्रल 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। और धीरे-धीरे डीजल भी जल्द ही सेंचुरी की तरफ बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में भी अब पेट्रोल 100 के क्लब में शामिल हो गया है। आज पेट्रोल की कीमत में हुई वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया।
बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत 13 से 18 पैसे बढ़ी है, जबकि पेट्रोल की कीमत 33 से 35 पैसे तक बढ़ी है। जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल 100.21 पहुंच गया और डीजल की कीमत भी 89.53 पर पहुंच गईं।
इन शहरों में सेंचुरी पार कर चुका है पेट्रोल
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देश के 730 जिलों में से 332 जिले हैं ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है।
सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 99.86 रुपए पर पहुंच गई थीं। सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफ किया था। मंगलवार को तेल की कीमतों में कोई बढ़ेत्तरी नहीं हुई। वहीं, 4 मई के बाद से 37 बार कीमतों में बदलाव हुआ है। इन दिनों में पेट्रोल 9.89 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस तरह डीजल में 35 दिन दाम बढ़े हैं और इतने दिनों में ही यह 8.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए आपरो रेट बता दिया जाएगा।