एक तरफ कोरोना (Coronavirus) के चलते लगे लॉकडाउन (Lockdown) ने लोगों की कमाई का जरिया छीन लिया है। तो वहीं महंगाई की मार भी आम आदमी की कमर तोड़ रही है। खास कर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है। तेल कंपनियों की ओर से लगातार कीमत बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया है। 5 मई से अब तक 29 बार बढ़े तेल के रेट 5 मई से अब तक 29 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम में सबसे सस्ता पेट्रोल नोएडा में है। दिल्ली और नोएडा में पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 2.58 रुपये का फर्क है। इन दिनों में पेट्रोल (Petrol) 7.19 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल 7.45 रुपये महंगा हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 103 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105 और राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 108 रुपये प्रति लीटर पार कर गए है। चलिए आपको बताते है कि आपके शहर में तेल के भाव क्या है ?
दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) 28 पैसे बढ़कर 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 88.23 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Mumbai) 27 पैसे बढ़कर 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 95.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price in Kolkata) 26 पैसे महंगा होकर 97.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 91.08 रुपये प्रति लीटर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Chennai) 25 पैसे बढ़कर 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 92.83 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Bengaluru) 29 पैसे बढ़कर 100.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 93.54 रुपये प्रति लीटर है।
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट-
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है। इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते है। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।