Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रेल-डीजल के नए रेट जारी! फटाफट चेक करें आपके शहर में कितनी है कीमत

पेट्रेल-डीजल के नए रेट जारी

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की कमर तोड़ रही है। अब तो तेल के भाव कई शहरों में 110 के भी ऊपर चले गए हैं, इससे पहले पेट्रोल इतना मंहगा कभी नहीं हुई था। हालांकि, आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है, यानी की जिस रेट पर कल बिका है उसी रेट पर आज भी बिक रहा है। इससे पहले 24 जून यानी गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव फिर से बढ़ा दिए थे। कल डीजल का कीमत अधिकतम 7 पैसे तक बढ़ी थी तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 पैसे तक बढ़ी थी।

कई राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

बताते चलें कि, कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है, जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा, मुंबई, रत्‍नागिरी, औरंगाबाद और लेह में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में 25 जून को पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर पर रहा। मुंबई में पेट्रोल 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता में पेट्रोल 97.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर, चेन्‍नई में पेट्रोल 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.79 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 101.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.25 रुपये प्रति लीटर।

पटना में पेट्रोल 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.63 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.35 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 94.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.71 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर और चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर रहा।