देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सभी राज्यों में तेल के दाम नई ऊंचाईयों पर बने हुए हैं। तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका देते हुए आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इससे एक दिन पहले सोमवार को तेल के दाम स्थिर रहे थे। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में आज 29 पैसे का इजाफा किया है और डीजल की कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल के आज के भाव
दिल्ली में पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 98.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 102.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.81 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.42 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 94.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर
ऐसे जानें फ्यूल की लेटेस्ट कीमतें
आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते है। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे. इसी तरह, बाकी शहरों के कोड डालकर आप नई कीमतें अपने मोबाइल फोन पर जान सकते है। इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर मैप के जरिये शहरों में ईंधन का भाव जान सकते है।