Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel Price Today: 32 दिन बाद गिरे डीजल के दाम, जानें आपके शहर में पेट्रोल कितना हुआ सस्ता

photo courtesy google

आखिरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल के महंगाई से थोड़ी राहत मिली। 32 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला। घरेलू तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों को कम कर दिया लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। नए रेट के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में 20 पैसे तक डीजल के रेट कम हुए हैं जबकि आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 89.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

 

पेट्रोल डीजल का भाव

मुंबई पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.24 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई पेट्रोल 99.47 रुपये और डीजल 94.20 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.05 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ पेट्रोल 98.92 रुपये और डीजल 90.06 रुपये प्रति लीटर

पटना पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर

भोपाल पेट्रोल 110.20 रुपये और डीजल 98.46 रुपये प्रति लीटर

जयपुर पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 98.81 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर

 

ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर मैसेज भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा।