Hindi News

indianarrative

लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में भारी गिरावट, अपने शहरों में चेक करें Petrol-Diesel का नया रेट

तेल की कीमतों में भारी गिरावट

पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं, ऐसे में आम आदमी तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से काफी परेशान है। यहां तक की पेट्रोल की कीमतें तो सेंचुरी लगा चुकी हैं और कई शहरों में 110 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं या फिर इससे भी ऊपर। ऐसे में लोग सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि तेल के दामों में कटौती की जाए ताकी इससे थोड़ी राहत मिल सके। अब तेल की कीमतों में कटौती हो रही है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं, आज लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में कटौती की गई है।

तेल कंपनियों ने शुक्रवार 20 अगस्त को डीजल की कीमत में 20 पैसे की कटौती की है। जिसके बाद डीजल बीते 3 दिनों में 60 पैसे सस्ता हुआ है। हालांकि, पेट्रोल के कीमतों में कोई कटौती नहीं किया गया है। और लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह अभी भी 17 जुलाई को तय की गई कीमतों पर ही स्थिर है। दूसरी ओर कच्चे तेल के दाम भी लगातार गिर रहे हैं। ब्रेंट क्रूड 4 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है।

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर तो वहीं, 20 पैसे गिरावट के बाद डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 107. 83 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 89.78 रुपये, बेंगलुरु में 105.25 रुपये और डीजल 94.65 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 105.83 रुपये और डीजल 97.33 रुपये, पटना में पेट्रोल 104.25 रुपये और डीजल 95.01 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 98.39, लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये और डीजल 89.61 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 89.89 रुपये।

बता दे कि इस वक्त देश के कई शहरों में पेट्रोल 10 रुपए के पार बिक रहा है, सबसे महंगा इस वक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 113.2 रुपए है। लेकिन देश में एक जगह ऐसा भी है जहां पर पेट्रोल अब भी काफी सस्ता मिल रहा है। भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है यहां पर पेट्रोल 85.28 रुपये में मिल रहा है।