Hindi News

indianarrative

घट सकते हैं Petrol-Diesel के दाम, RBI गवर्नर ने सरकार को दी यह सलाह

घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते कीमतों से आमजन परेशान है। कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को सरकार से उम्मीद है कि तेल के दाम में कटौती हो। वहीं, गुरुवार को सीएनजी और पीएनजी के दाम में हुई वृद्धि से मुसीबत और भी बढ़ गई है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकार को ईंधन की कीमत को कम करने के लिए सलाह दी है। उनका कहना है कि ईंधन पर टैक्स घटाने से कीमतों में कमी आ सकती है।

आरबीआई गवर्नर के अनुसार केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति (inflation) को नियंत्रण में करना चाहता है। उसका फोकस अर्थव्यवस्था को फिर से विकास की पटरी पर लाना है। इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि, हमें यह पता है और हम इसे लेकर संवेदनशील हैं कि मौद्रिक पॉलिसी के रुख में बदलाव करने से इकोनॉमिक रिकवरी पर खराब असर पड़ सकता है। मगर हम महंगाई पर भी लगाम लगाना चाहते हैं, इसलिए हम इसे मध्यम अवधि के लिए तय लक्ष्य के करीब बनाए रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि, RBI मुद्रस्फीति के अनुमान को कोरोना से पहले के 4 फीसदी के स्तर के करीब रखना चाहता है। लेकिन वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसके चलते देश में मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ रहा है। साथ ही पेट्रोल और डीजल पर काफी ज्यादा टैक्स है। ऐसे में अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी का असर भारत सहित सभी अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा।

उनकी माने तो, देश का विदेशी मुद्रा भंडार आत्मविश्वास बढ़ाता है, लेकिन अभी भारत का विदेश मुद्रा भंडार 609 अरब डॉलर है। यह 15 महीने के आयात के लिए पर्याप्त है। साथ ही इससे देश पर कुल बाहरी कर्ज का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन भविष्य के लिए बेहतर नीतियां अपनाए जाने की जरूरत है।