Hindi News

indianarrative

Mobile के Bluetooth से कनेक्ट करें ये शानदार स्कूटर, ड्राइविंग के दौरान खतरे से करते है Alert, जानें इसके और भी फायदे

photo courtesy google

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आजकल एक जरूरी फीचर बन गया है। लोग इस फीचर पर ज्यादा ध्यान देते है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों इस फीचर्स से लैस व्हीकल प्रोवाइड करा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में तो ये आम फीचर है लेकिन फ्यूल स्कूटर्स में भी कंपनियां ब्लूटूथ फीचर को जोड़कर दे रही है। आज हम आपको ऐसे पेट्रोल-डीजल वाले स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जिसमें कंपनियां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दे रही है। ये स्कूटर्स आपके स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते है। चलिए जानते है ऐसे स्कूटर्स के बारे में-

TVS NTorq 125- टीवीएस एनटार्क 125 में थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो एनटार्क 125 स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिड स्पीडोमीटर, फुल डिजिटल कंसोल, मल्टी मोड डिस्प्ले-स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टेट्स बेस्ट लैप और लास्ट लैप, पर्सनल वैलकम मैसेजिस, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट मौजूद है।

इसके अलावा, नैविगेशन असिस्ट, इंजन टैंप्रेचर इंडीकेटर, फोन सिग्नल स्ट्रैंथ डिस्प्ले, फोन बैटरी स्ट्रैंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंग क्लॉक,लास्ट पार्क्ड लोकेशन एसिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जेनरेशन, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और एक्सकुलेसिव राइडर्स ऐप जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 71,095 रुपये है।

Suzuki Access 125- सुजुकी एसेस 125 में कंपनी ने BS6 कंप्लाइंट 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन CVT के साथ आता है।

Suzuki Access 125 BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 71000 रुपये है।