एमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस पहले ऐसे शख्स बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा 200 अरब अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गया है। फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इसका खुलासा हुआ है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एमेजॉन के स्टॉक में दो फीसदी तक की बढ़ोत्तरी होने के साथ बुधवार दोपहर तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुल संपत्ति में 4.9 अरब डॉलर तक का इजाफा होता है। एमेजॉन के अलावा बेजोस एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन, वाशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं और साथ ही वह कई अन्य निजी कंपनियों में भी निवेश किए हुए हैं। एमेजॉन में बेजोस के इसमें 11 फीसदी शेयर हैं जिसका योगदान उनकी कुल संपत्ति में 90 प्रतिशत से अधिक है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया, कोरोनाकाल में एमेजॉन की सेवाओं की मांग में काफी इजाफा देखने को मिला। साल की शुरूआत से लेकर अब तक कंपनी का स्टॉक 80 फीसदी तक बढ़ा है। इसमें इस बात का भी जिक्र किया गया कि 1 जनवरी तक बेजोस कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर के आसपास थी। फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को दोपहर 1.50 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक बेजोस की संपत्ति का आंकड़ा 204.6 अरब डॉलर तक पहुंच जाता है, वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इस वक्त इसे 202 अरब डॉलर बताया जा रहा है। फोर्ब्स के मुताबिक, बेजोस के बाद सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का नाम आता है जिनकी कुल संपत्ति इस वक्त 116.1 अरब डॉलर है जबकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में उनकी कुल संपत्ति 124 अरब डॉलर बताई गई है।.
फोर्ब्स-ब्लूमबर्ग का खुलासाः दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस, इतने अरब डॉलर है कुल संपत्ति
Tags:
Recommended
इस Bank में है Account तो पढ़ ले ये खबर, आज से बदल गये पैसे जम करने के नियम
आईएन ब्यूरो | 2 min read
जरूरी खबर! अगर आपका इन बैंकों में है अकाउंट, तो फंस सकता है अपका पैसा- देखें पूरी जानकारी
आईएन ब्यूरो | 2 min read
31 जुलाई तक भरें Income Tax, नहीं तो लगेगा जुर्माना, जाने कैसे करें जुर्माना से बचे
आईएन ब्यूरो | 2 min read
सिर्फ 1499 में हवाई यात्रा का मौका, देखें किन रूट्स पर कौन सी एयर लाइन दे रही सस्ते टिकट का ऑफर
आईएन ब्यूरो | 1 min read