Hindi News

indianarrative

Post Office में है खाता तो पढ़ ले यह खबर, कल से बदल रहे हैं ये नियम

Post Office कल से बदल रहा है कई नियम

देश के करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस के कई सारी स्कीमों का फायदा उठा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की कई सारी ऐसी स्कीमें हैं जिसके तहत आप निवेश कर अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं. इसके साथ ही इसपर मोटा रिटर्न भी पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में पैसे की गारंटी पूरी होती है जिसके कारण यह लोगों के निवेश करने की पहली पसंद होती है। इधर बीच कई बैंकों ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है जिसके बाद अब पोस्ट ऑफिस भी 1 अक्टूबर से एटीएम कार्ड और ट्रांजैक्शन से जुड़े कई नियम बदल रहा है।

Also Read: GST से खाना-पीना और दवाएं हुई सस्ती

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में 1 अक्टूबर 2021 से बदलाव हो रहा है। ये बदलाव ATM कार्ड पर लगने वाले चार्जेज को लेकर है जिसके बारे में पोस्ट ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। विभाग ने एक महीने में एटीएम पर किए जाने वाले वित्तीय और गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन को लिमिटेड कर दिया है।

नए ATM चार्ज

पोस्ट ऑफिस ने ATM चार्ज को लेकर बदलाव किया है जिसके लिए अब 1 अक्टूबर से पोस्ट ऑफिस के एटीएम/डेबिट कार्ड का सालाना मेनटेनेंस चार्ज 125 रुपये +जीएसटी होगा। ये चार्जेज 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही SMS अलर्ट के लिए 12 रुपये + जीएसटी चार्ज भी वसूला जाएगा।

Also Read: करोड़ों ग्राहकों को मिला SBI का तोहफा

वहीं, 1 अक्टूबर से एटीएम खो जाने पर दूसरे डेबिड कार्ड लेने पर 300 रुपए + जीएसटी जार्च देना होगा। इसके साथ ही ATM पिन खो जाने के बाद दूसरे पिन के लिए 50 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज देना होगा। इन सब के अलावा अब ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस भी मेंटेन करना जरूरी हो गया है। सेविंग्स अकाउंट में बैलेंस की कमी की वजह से एटीएम या पीओएस ट्रांजैक्शन से इनकार कर दिया जाता है, तो ग्राहक को उसके लिए भी 20 रुपये +जीएसटी का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही बेसिक सेविंग्स अकाउंट में एक महीने में 5 बार ट्रांजैक्शन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन इसके बाक हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज शुल्क लगेगा।