Hindi News

indianarrative

करोड़ों ग्राहकों को मिला SBI का तोहफा, सभी चार्जेस खत्म- अब Home Loan लेना होगा आसान

करोड़ों ग्राहकों को मिला SBI का तोहफा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों तोहफा देते हुए यह ऐलान किया है कि, बैंक ने त्योहारों से पहले कई चार्जेस खत्म कर दिए हैं। बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को भी जीरो कर दिया है। SBI ने फेस्टिव बोनांजा फॉर होम बायर्स पेश किया है। फेस्टिव सीजन में होम बॉयर्स को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंक ने क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को केवल 6.70 फीसदी सालाना के शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा। इसमें लोन रकम की कोई सीमा नहीं है।

बैंक ने कहा कि इससे पहले 75 लाख रुपये के होम लोन पर ग्राहकों को 7.15 फीसदी का ब्याज देना होता था। फेस्टिव ऑफर्स की शुरुआत के साथ ग्राहक अब किसी भी राशि के लिए 6.70 फीसदी की न्यूनतम दर पर होम लोन प्राप्त कर सकता है। इसका मतलब ग्राहकों को पहले की तुलना में 45 बेसिस प्वाइंट कम ब्याज पर होम लोन मिलेगा। SBI केवल 6.70 फीसदी पर क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन दे रहा है, जिसके तहत ग्राहक कितने अमाउंट तक का लोन ले सकते हैं। जिसका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उसके लिए होम लोन उतना ही सस्ता पड़ेगा।

इसके साथ ही, नॉन-सैलरीड उधारकर्ता के लिए लागू ब्याज दर सैलरीड उधारकर्ता पर लागू ब्याज दर से 15 बीपीएस अधिक थी। SBI ने सैलरी और नॉन-सैलरी उधारकर्ता के बीच के इस अंतर को हटा दिया है। बैंक के मुताबिक सभी लोन अमाउंट पर ब्याज दर एक समान रखने से ग्राहकों को ब्याज दर में भारी बजत होगी। इस ऑफर से 30 साल के लिए 75 लाख रुपए के लोन पर 8 लाख रुपए तक ब्याज की बचत होगी। इसके साथ ही 6.70 फीसदी होम लोन ऑफर बैलेंस ट्रांसफर के मामलों पर भी लागू होगा।