Hindi News

indianarrative

नौकरी के साथ पार्ट टाइम जॉब, हर महीने मिलेंगे 60 हजार रुपये, Post Office दे रहा ये गोल्डन चांस

Post Office की इस स्कीम में केवल इतना पैसा जमा कर पाएं 60 हजार रुपए

कोरोना काल एक चीज से सबसे ज्यादा सिखने को मिली वो है सेविंग्स। हर इंसान अपने-अपने तरीके से सेविंग्स करता है, लेकिन ये जो दौर चल रहा है उसमें आने वाली दिनों में मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में अगर आपने इंवेस्टमेंट प्लान नहीं किया है तो अभी से करना शुरू कर दें। क्योंकि आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ेगी और ऐसे में आपके छोटे-मोटे सेविंग्स काम नहीं आने वाले। इस वक्त बैंकों द्वारा और पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जहां पर निवेश कर आगे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। आज हम बाच करेंगे पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में…

Post Office की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जिसमें आपको एकमुश्त पैसे जमा करना है और उसके बाद हर महीने पेंशन के रूप में इंट्रेस्ट का पैसा मिलता है। मैच्योरिटी होने पर एकमुश्त पैसा वापस हो जाता है। इस स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। इसमें 50 हजार रुपए जमा करने पर हर साल इंट्रेस्ट के रूप में 3300 रुपए मिलते हैं। 9 लाख रुपए जमा करने पर आपके 60 हजार रुपए केवल इंट्रेस्ट के रुप में मिलेंगे।

इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS)। इसमें 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है। अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं जो सिंगल अकाउंट के लिए है, इसकी तरह ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम 9 लाख रुपए लिमिट है।

ज्वॉइंट अकाउंट में अगर 9 लाख रुपए का निवेश किया गया तो हर महीने 4950 रुपए की फिक्स्ड आय होगी। 9 लाख रुपए जमा राशि पर सालाना ब्याज 6.6 पर्सेंट के हिसाब से जोड़ें तो 59,400 रुपए बनता है। 9 लाख रुपए जमा राशि पर हर महीने 4950 रुपए और सालाना 59,400 रुपए की आय प्राप्त होगी। इसके साथ ही 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड पर अपनी राशि डाकघर से निकाल सकते हैं या इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

अकाउंट खुलने के एक साल तक तक इससे पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं। मैच्योरिटी से पहले अगर किसी अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो यह अकाउंट बंद हो जाता है। ऐसे में प्रिंसिपल अमाउंट नॉमिनी को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में भी लाभ मिलता है। इसमें खाता आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं।