Hindi News

indianarrative

30 लाख रुपए कमाना है तो यहां लगा दें 10,000 रुपए- ऐसे उठाए इस Scheme का लाभ

10,000 निवेश कर पाएं 30 लाख से भी ज्यादा रुपए

पोस्ट ऑफिस की लगभग सारी स्कीमों पर बाकि जगहों से ज्यादा ब्याज मिलता है, और निवेशकों का पैसा भी यहां सुरक्षित रहता है। यही वजह है कि यहां पर लोग निवेश करने से हिचकिचाते नहीं है। इस वक्त कई स्कीम उपलब्ध हैं जिसके तहत अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की पब्लिल प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का अच्छा विकल्प है। इसे कम पैसे में शुरु कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

इस स्कीम में जोखिम लगभग शून्य है और इसे सरकार से संरक्षण प्राप्त है। किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है। देश का कोई भी नागरिक यह खाता खुलवा सकता है। फिलहाल इस स्कीम में 7.10 परसेंट का ब्याज दे रही है। इसके साथ ही इस योजना का कई लाभ मिलता है।

योजना के और क्या क्या हैं लाभ?

इसमें तीन तरह के टैक्स में छूट मिलता है, योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं।

टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

मात्र 500 रुपए से खोला जा सकता है।

हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।

यह स्कीम 15 साल के लिए है, बीच में नहीं निकला जा सकता है।

इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है, इस खाते में जमा पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।

500 पर कितना मिलेगा रिटर्न

हर महीने 15 साल तक 500 रुपए जमा करने पर 90,000 रुपये बनेगी। इस पर ब्याजा 67,784 रुपये का बनेगा। इसका मतलब है कि 15 साल बाद आपको कुल 1,57,784 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही हर महीने एक हजार रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद मैच्योरिटी पर 3,15,567 रुपए मिलेंगे। 2 हजार रुपए हर महीने जमा करने पर 6,31,135 रुपये मिलेंगे

10 हजार पर मिलेंगे 31 लाख रुपए

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा कराते हैं तो 15 साल में कुल जमा राशि 18,00,000 रुपये होगी। इस पर 13,55,679 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यानी 15 साल बाद आपके खाते में 31,55,679 रुपये आएंगे।