Hindi News

indianarrative

Post office के ये तीन गजब के स्कीम, तगड़ा रिटर्न से साथ मिलते हैं कई बड़े बड़े फायदे

Post office के इन तीन स्कीमों पर मिलता है तगड़ा रिटर्न

जब कोई निवेश करने की योजना बनाता है तो उसके मन में सबसे पहले पोस्ट ऑफिस का ख्याल आता है। इसके पीछे दो वजह है, पहला यह कि यहां पर बाकी जगहों के मुकाबले रिटर्न पर ब्याज ज्यादा मिलता है और दूसरी वजह यह कि निवेशकों का पैसा यहां सुरक्षित रहता है, यानी की जिरो रिस्क। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीमें हैं जिसके तहत आप निवेश कर अच्छी रकम इकट्ठा कर सकते हैं साथ ही इनपर कई बड़े फायदे भी मिलते हैं।

अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की 3 स्कीम आपके लिए बेहतर विक्लप हो सकती हैं। इसमें इनकम टैक्स में छूट भी मिलता है, सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड के तहत निवेशकों को 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है। यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। इसमें तीन जगह टैक्स लाभ मिलता है। योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं। टैक्स में छूट मिलता है, इसे 500 रुपए से खोला जा सकता है, लेकिन बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं। यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में ग्राहकों को निवेश करने पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करना होगा। निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं। सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर इनकम टैक्स में छूट मिलता है।

टाइम डिपॉजिट स्कीम

इस स्कीम में एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है। यह एक तरह की एफडी ही है। 1 से 15 साल की अवधि के लिए 5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर मिलता है। इसमें टैक्स में भी छूट मिलता है। 1000 रुपए का मिनिमम निवेश करना होता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसमें एक और फायदा यह है कि पोस्ट ऑफिस ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा देता है।