Hindi News

indianarrative

न लॉटरी न जुआ, नम्बर एक के पैसे से अमीर बनने का नायाब तरीका, सरकारी स्कीम में 300 रुपए लगाइए और करोड़पति बनिए

Public Provident Fund Scheme

एक लंबे समय के बाद आपके सेविंग्स की काम आते हैं, और खासकर वो सेविंग्स जो आप मार्केट में कही जगह इन्वेंस्ट किए होते हैं। ऐसे में कई ऐसे स्कीम्स हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है। करोड़पति बनने के सपना तो हर कोई ही देखता है लेकिन जोखिम को लेकर अक्सर लोग पीछे हट जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास ऐसा ऑप्सन हो कि बिना पैसा डूबे आप करोड़पति बन जाए तो। दरअसल, इन्वेस्टर पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम का सहारा लेकर अच्छा खासा रिटर्न्स पा सकते हैं।

एक्सपर्ट की मानें तो फंड इकट्ठा न हो तो उसे धीरे-धीरे निवेश कर बड़ा Corpus तैयार किया जा सकता है। इसके लिए फाइनेंशियल प्लानर की मदद लेनी चाहिए। अगर आप बिना सहारा लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं।

PPF स्कीम से कमा सकते हैं करोड़ो

एक्सपर्ट्स की माने तो निवेशक बिना जोखिम अपना फाइनेंशियल टारगेट पाना चाहते हैं तो इसके लिए PPF (Public Provident Fund) स्‍कीम अच्‍छी रहेगी। जो आपको छोटी बचत में करोड़पति बना देगी। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड खाते में छोटी-छोटी बचत जमाकर भी आप करोड़पति बन सकते हैं। PPF अकाउंट पर 7.1 फीसद ब्याज मिल रहा है। कोई भी PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। लेकिन इसे 5-5 साल करके बढ़ाया जा सकता है।

Inflation का असर नहीं

इस स्कीम में 3 तरह से टैक्स बचत होती है। पहले तो निवेश करने पर डिडक्शन का फायदा, दूसरा ब्‍याज पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता। मैच्‍योरिटी पर भी मिलने वाली एकमुश्त रकम Tax Free है। अभी ब्‍याज 7.1 फीसद है, लेकिन Inflation से अछूता रहने के कारण नेट रिटर्न इससे कहीं ज्यादा है।

करना होगा 300 रुपए का रोजाना निवेश

अगर आप पीपीएफ (PPF) अकाउंट में हर रोज 300 रुपए निवेश करते हैं तो 15 साल बाद मैच्योरिटी पर 7.1 फीसद ब्याज दर के हिसाब से 29 लाख 29 हजार 111 रुपये मिलेंगे। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। लेकिन अगर इसे हर 5 साल पर बढ़ाया जाए तो यह आपको करोड़पति बना देगी। या‍नि मैच्‍योरिटी पर 1,11,24,656 रुपए मिलेंगे।

बढ़ा सकते हैं मैच्‍योरिटी पीरियड

एक्सपर्ट्स की माने तो इस स्कीम में एक कारोबारी साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है। लेकिन स्‍कीम को 5-5 साल करके एक्‍सटेंड किया जा सकता है। अगर इसे 15 साल के लिए बढ़ा दिया जाए तो अपनी निवेश रकम बदले बिना ही मैच्‍योरिटी रकम 1.11 करोड़ रुपये हो जाएगी।

PPF में ब्याज हर महीने की 5 तारीख के बैलेंस के आधार पर कैलकुलेट होता है। इसलिए निवेश 5 तारीख या उससे पहले करें। अगर इसमें एक दिन की भी चूक होती है तो पूरे 25 दिनों के लिए ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा।