Hindi News

indianarrative

अब इस राज्य में भी घटा Petrol-Diesel का दाम- इतने रूपये हुआ सस्ता

अब इस राज्य में भी घटा Petrol-Diesel का दाम

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद राज्य सरकारों ने भी कटौती की जिसके बाद से आम जानता को राहत मिली हुई है। इसके साथ ही आम जनता को एक बार फिर से राहत मिल सकती है क्योंकि इस वक्त कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर ऐसे ही गिरावट आती रही तो देश में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों पर असर पड़ेगा, लिहाजा जनता को एक बार फिर तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकता है। वहीं, केंद्र सरकार के कटौती के बाद भी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में राज्य सरकार ने कटौती नहीं की थी जो अब की है।

यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन खत्म होते ही चढ़ने लगा सेना का रंग- देखें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम Gold का भाव

राज्य सरकार ने मंगलवार को जनता को राहत पहुंचाते हुए फैसला लिया है कि सूबे में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत बताया कि आज आधी रात से पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू हो जाएंगी। मंगलवार को राजस्थान मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई थी, जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि सूबे कि जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का फैसला लिया जा सकता है। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे की जनता को राहत देते हुए वैट में कटौती का फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें- Retirement का कर लें अभी से प्लान, LIC लाया गजब का स्कीम

बैठक के बाद अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। आज रात 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, इस कटौती का राज्य सरकार के राजस्व पर सालाना 3500 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा, जिसका वहन राज्य सरकार ही करेगी।