गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara tech) ने शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग के साथ निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1971 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। कंपनी नज़ारा टेक (Nazara Tech) का IPO 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद हुआ था। Nazara Tech का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने इस आईपीओ से 583 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में निवेश किया था, जिसकी वजह से निवेशकों का अच्छा क्रेज इसमें देखने को मिला था। बता दें इस इश्यू को निवेशकों ने 176 गुना सब्सक्राइब किया था। इसमें कंपनी ने लॉट साइज 13 शेयरों का था यानी आईपीओ में कम से कम 14313 रुपये लगाने थे।
जानकारों का कहना है कि इस शेयर में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने वालों को बने रहना चाहिए। लेकिन किसी ने शॉर्ट टर्म के लिए या लिस्टिंग गेन के लिए इस आईपीओ में निवेश किया है तो इसमें मुनाफा वसूल सकता है। एंजेल ब्रोकिंग के ज्योति राय ने कहा कि चूंकि देश में ऑनलाइन गेमिंग और लर्निंग बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए इस बात की संभावना है कि कंपनी को आगे शानदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लॉन्ग टर्म निवेशक इस शेयर में बहे रहें। आगे उन्हें अच्छा फायदा मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जो निवेशक आईपीओ में चूक गए और वो इस शेयर में लॉन्ग टर्म और मीडियम टर्म के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं, उनको सलाह है कि वो 1651-1751 के स्तर मिलने पर निवेश करें।