Hindi News

indianarrative

500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की अहम जानकारी, फटाफट जेब से निकालकर करें चेक

photo courtesy google

अगर आपके पास 500 का नोट है, तो आज आप खबर पढ़ते-पढ़ते उस नोट को चेक करें। दरअसल, आरबीआई ने 500 के नोट को लेकर अहम जानकारी दी है। कई दिनों से सोशल मीडिया पर 500 रुपये की नोट को लेकर एक खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए का वो नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। इसको लेकर आरबीआई ने लोगों को अहम जानकारी दी है। आरबीआई ने बताया कि ये दावा सच है नहीं, चलिए आपको बताते है।

आरबीआई के बताया कि दोनों ही तरह के नोट में कोई बदलाव नहीं है और दोनो ही नोट मान्य है। वहीं वायरल हो रही इस खबर की असलियत प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी  पीआईबी फेक्ट चेक ने बताई। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है। इस तरह की खबरों पर जनता ध्यान न दें। 5,10 और 100 के पुराने नोट पहले जैसे ही चलन में रहेंगे। आपको बता दें कि पीआईबी समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों के बारे में जानकारी देता रहता है, जिससे लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।

ऐसे करें असली 500 के नोट की पहचान-

जब नोट को लाइट के सामने रखते हैं तो 500 लिखा दिखेगा।

वहीं जब नोट को आंख के सामने 45 डिग्री रख कर देखते हैं तब भी 500 लिखा दिखेगा।

नोट पर देवनागरी लिपि में भी 500 लिखा है।

नए 500 के नोट में महात्मां गांधी जी की तस्वीर का ओररिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।

जब नोट को हल्का सा मोड़ते हैं तब सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।

पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।