अगस्त महीने की शुरुआत से सैलरी से संबंधित एक खास नियम में बदलाव होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की माने तो अब आपकी आने वाली सैलरी या पेंशन पर बैंक की छुट्टियों का असर नहीं पड़ेगा। RBI ने जून में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद फैसला लेते हुए कहा था कि, NACH सिस्टम अब सप्ताह के सातों दिन और 24घंटे काम करेगा। जिसके बाद अब शनिवार और रविवार को जब बैंक बंद रहेंगे, तो उसके बाद भी आपकी सैलरी खाते में क्रेडिट हो जाएगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए नियमों के अनुसार अब 1अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI कि भुगतान 24×7किया जा सकेगा। इसी साल जून में RBI गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त कहा था कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की सुविधा अब सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।
रिजर्व बैंक के गवर्रन शक्तिकान्त दास ने जून में द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा था कि, 'ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का पूरा लाभ लेने के लिए NACH को एक अगस्त 2021से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है'। इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि, इस प्रक्रिया के सुधार के बाद सरकारी सब्सिडी समय और पारदर्शी तरीके से लोगों के खातों में पहुंच जाएगी।
जान लें NACH क्या होता है?
नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) करता है। इसकी मदद से आमतौर पर बल्क पेमेंट की जाती है। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है।