Hindi News

indianarrative

Reliance AGM 2021: एक मिनट में जानिए मुकेश अंबानी के 8 बड़े ऐलान, आम आदमियों का रखा गया पूरा ध्यान

photo courtesy google

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) पर आज सभी लोगों की नजरें गढ़ी रही। रिलांयस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आम आदमी से लेकर उद्योगपतियों के लिए कई बड़े ऐलान ऐलान किए। मुकेश अंबानी ने एजीएम की शुरुआत करते हुए अपने पिता धीरूभाई अंबानी को याद किया और कहा कि उन्हीं के सिद्धांत पर चलर आज रिलायंस कामयाबी की ऊंचाईयों पर है। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में कंपनी की बड़ी उपलब्धियों को भी गिनाया। यही नहीं, उन्होंने गूगल के साथ मिलकर जियो का नया 5जी 'जियो फोन नेक्स्ट' फोन लॉन्च भी किया। चलिए एक नजर में देखिए 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी द्वारा किए गए 8 बड़े ऐलान-

5जी फोन को बाजार में उतारने का ऐलान- जियो और गूगल ने मिलकर नया फोन 'जियो फोन नेक्स्ट' (Jio Phone Next) को लॉन्च किया। इस फोन को लॉन्च करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि इस फोन की इंटरनेट स्पीड अच्छी होगी। कंपनी का ये सस्ता स्मार्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।

भारत को 2G मुक्त बनाने का ऐलान- मुकेश अंबानी ने 5जी प्रोग्राम पर बोलते हुए कहा- 'जियो भारत को 2G मुक्त बनाने के साथ- साथ 5G युक्त भी बनाएगा।'

युवाओं को नई नौकरियां देने का ऐलान-  मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL ने पिछले 1 साल में 75,000 नई नौकरियां दी है। प्राइवेट सेक्टर में रिलांयस देश की सबसे बड़ी कस्टम और एक्साइज ड्यूटी पे करने वाली कंपनी है। आने वाले समय हम लाखों युवाओं को नौकरियां देंगे।

ग्रीन एनर्जी प्लान का ऐलान- मुकेश अंबानी ने कंपनी के ग्रीन एनर्जी प्लान की घोषणा की। जिसके तहत जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्पलेक्स विकसित करने का काम भी शुरु हो गया है। इस बिजनस में 60,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

रिलायंस के ग्लोबल होने का ऐलान- मुकेश अंबानी ने एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्लोबल होने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उसके ग्लोबल प्लान्स की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरामको के यासिर अल रुमायन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया है, ये उसके ग्लोबल बनने की शुरुआत है।

सऊदी अरामको के साथ डील पूरी करने का ऐलान- मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल कंपनी को उम्मीद है कि सऊदी अरामको के साथ हुआ सौदा इस साल ऑपरेशनलाइज हो जाएगा।

रिलायंस वैल्यू चेन पार्टनरशिप का ऐलान- मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस वैल्यू चेन पार्टनरशिप और फ्यूचर टेक्नोलॉजीज पर 15,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

नया एनर्जी बिजनस लॉन्च करने का ऐलान- मुकेश अंबानी ने कहा, 2021 में हम देश और दुनिया में ग्रीन एनर्जी डिवाइड को पाटने के लिए नया एनर्जी बिजनस लॉन्च कर रहे हैं. हमने रिलायंस न्यू एनर्जी काउंसिल बनाया है। कंपनी 100 गीगावॉट सोलर एनर्जी बनाएगी।