Hindi News

indianarrative

Reliance Jio फिर लाया सबसे सस्ता धांसू प्लान, पढ़ें क्या-क्या हैं इसके फायदे

Reliance Jio Most Affordable 125 Plan

सेल फोन ऑपरेटरों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का नतीजा है कि एक बार फिर से रिलायंस जियो (Reliance Jio)धमाल मचाने आ गया है

रिलायंस जियो (Reliance Jio)ने अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी के देने के लिए 75 और 125 रुपये के दो प्लान दिए हैं। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 28दिन है। हालांकि मार्केट में अब बहुत कम ही ऐसी कंपनियां हैं जो 200 रुपये से कम के प्लान दे रही हैं। केवल रिलायंस जियो (Reliance Jio)ही ऐसी कंपनी है जिसने 150 रुपये से कम के प्लान जारी किए हैं इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio)के 125रुपये वाले प्रीपेड प्लान के की खासियत सबसे अलगह है.

जियो के 125रुपये प्लान की वैलिडिटी 28दिन है। इस प्लान में 0.5GB डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 14जीबी डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जातीहै।

जियो के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी कुल 300एसएमएस भी इस प्लान में ऑफर करती है। खास बात है कि 150रुपये से कम में आने वाले इस रिचार्ज पैक के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है। यानी ग्राहक जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो म्यूजिक समेत अन्य जियो ऐप्स को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए ऐक्सिस कर सकते हैं।

इसके अलावा जियो फोन के लिए कंपनी 185रुपये, 155रुपये और 75रुपये वाले प्लान भी ऑफर करती है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28दिन है और इनमें अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि जियो की तरफ से ऑफर किए जाने वाले ये प्लान तभी काम करेंगे जबकि जियो सिम जियोफोन में हो।