एयरटेल और बाकी सेल फोन ऑपरेटरों के साथ कठिल प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहे रिलायंस जिओ (Reliance Jio)ने जिओ फोन (JioPhone)यूजर्स के लिए 5नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं। इन नए प्लान्स की कीमत 22रुपये से लेकर 151रुपये तक है। रिलयांस फोन यूजर्स को इनमें 2GB तक डेली डेटा मिलेगा। ये सभी प्लान्स 28दिन की वैलिडिटी के साथ आएंगे।
जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए ये नए प्लान्स देशभर में लाइव कर दिए गए हैं और यूजर्स इन्हें खरीद सकते हैं। इन प्लान्स की कीमत 22रुपये, 52रुपये, 72रुपये, 102रुपये और 152रुपये रखी गई है।
एंट्री-लेवल 22रुपये वाले जियोफोन प्लान में ग्राहकों को 2GB 4G डेटा मिलेगा। ये प्लान 28दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा। साथ ही ग्राहकों को इस प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioNews जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
इसके बाद अब 52रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलेगा। इस डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाएगी। इतनी स्पीड वॉट्सऐप मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए काफी होती है।
इसी तरह जियो फोन यूजर्स के लिए पेश किए गए 72रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 0.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में इसमें टोटल 14GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा।
जियोफोन के नए 102रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1GB डेटा मिलेगा। इस तरह इसमें टोटल 28GB डेटा का फायदा ग्राहकों को होगा
अंत में 152रुपये वाले जियोफोन डेटा पैक की बात करें तो ये प्लान 28दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा और इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलेगा। यानी टोटल 56GB डेटा का फायदा ग्राहक इस प्लान के साथ उठा सकेंगे।