Hindi News

indianarrative

सच्ची खबर! किराए पर मिल रहा है सैमसंग का गैलेक्सी S 20 एफई मोबाइल फोन

सच्ची खबर! किराए पर मिल रहा है सैमसंग का गैलेक्सी S 20 एफई मोबाइल फोन

हर रोज तेजी से बदल रही टेक्नोलॉजी और हर दिन बाजार में आ रहे नए-नए और मंहगे मोबाइल फोन देखकर लोगों का जी मचल जाता है, लेकिन पॉकेट अलाऊ नहीं करती! नतीजा अधिकांश लोगों को मन मार कर आगे बढ़ जाना होता है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अब अपने उपभोक्ताओं के लिए ऐसी स्कीम लॉंच की है जिसके तहत अब फोन कितना भी मंहगा हो लोगों को अपनी इच्छाओं को नहीं मारना पड़ेगा।

जी हां, सैमसंग (Samsung) अब अपने नए मंहगे और नए मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को किराए पर देने जा रही है। जो लोग मोबाइल फोन खरीदने में सक्षम नहीं होंगे वो भी अब ऐसे मोबाइल फोनों को किराए पर लेकर अपनी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं। हालांकि, सैमसंग (Samsung) की यह स्कीम केवल जर्मनी में ही लागू है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि भारत जैसे देशों में भी यह स्कीम लागू हो सकती है।

सैमसंग (Samsung) ने ग्रोवर के साथ साझेदारी में जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम (स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम) शुरू किया है। इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक-तीन-छह या 12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं। सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं।

'ग्रोवर' लोगों को खरीदने के बजाय मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा। 128 जीबी स्टोरेज के साथ गैलेक्सी एस-20 एफई को 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा।

वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस-20 को 49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस-20 प्लस को 54.90 यूरो में किराये पर उपलब्ध है।

 .