Hindi News

indianarrative

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना: इस दिन से पहले निपटा लें यह काम, वरना बंद हो जाएगा आपका Account

SBI ग्राहक इस दिन से पहले निपटा लें यह काम

पैन-आधार कार्ड लिंक को लेकर बैंक लगातार सूचना जारी कर रहे हैं और कई बार डेट भी बदले गए हैं। अब स्टेस बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि, खाताधारक जल्द से जल्द PAN-Aadhaar card को लिंक करा लें। अन्यथा आपकी बैंकिंग सेवा बाधित हो सकती है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि, SBI खाताधारक 30 सितंबर तक अपना पैन-आधार कार्ड को लिंक करा लें। इसके आगे बैंक ने कहा है कि, अगर आधार और पैन को एक साथ लिंक नहीं किया तो पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा। इस कारण बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अपने खाते के निर्बाध संचालन के लिए आधार और पैन को जरूर लिंक कर लें। नोटिस में कहा गया है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सबके लिए अनिवार्य है। इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई है।

बैंक ने कहा है कि, बिना KYC के आपका बैंक अकाउंट सस्पेंड होता है तो आपके अकाउंट में जमा पैसा फ्रीज हो जाएगा। आप उस पैसे को नहीं निकाल सकेंगे। साथ ही आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा और कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।

बता दें कि, किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन में पैन होना अनिवार्य है। आप बैंक अकाउंट खुलवाएं, डीमैट अकाउंट खुलवाएं, किसी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त या पैसे से जुड़ा कोई भी काम करते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

आपके पास पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के दो तरीके हैं। पहला SMS और दूसरा इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

ऑनलाइन लिंक

आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग की नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर लॉग ऑन करें

लिंक आधार पर क्लिक करें

इसके बाद पैन, आधार नंबर दर्ज करें।

इसके बाद आधार-पैन लिंक का स्टेटस चेक करें।

अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं तो आपको ‘Your PAN is linked to Aadhaar Number’ ये मैसेज नजर आएगा।

अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

अगर आप SMS के जरिए पैन और आधार लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDPAN<स्पेस>12 अंकों का आधार नंबर<स्पेस>10 अंकों का पैन नंबर को 567678 या 56161 पर SMS करना होगा।