Hindi News

indianarrative

बदल गये हैं SBI ATM से पैसे निकालने के नियम, पढ़ लें वरना हो सकती है परेशानी

बदल गये हैं SBI ATM से पैसे निकालने के नियम, पढ़ लें वरना हो सकती है परेशानी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अगर आपको 10 हजार से ज्यादा पैसे निकालने हैं तो एटीएम जाते समय बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर वाला फोन साथ में रखें। क्यो कि अब 10 हजार या उससे ज्यादा पैसे निकालने से पहले एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आपके पास आएगा। जब आप उस ओटीपी को को एप्रूव्ड करेंगे तभी एटीएम से कैश बाहर आएगा। यह जानकारी स्टेट बैंक ने एक ट्वीट में दी है। स्टेट बैंक ने कहा कि अब उसके किसी भी एटीएम से कैश निकालना ज्यादा सुरक्षित हो गया है। अगर एसबीआई एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक निकासी करते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसके बाद ही निकासी संभव हो पाएगी।

ट्वीट में कहा गया है कि एटीएम फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे देश में 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित सेवा की शुरुआत की है। नया नियम 18 सितंबर से लागू हो रहा है। जानकारी के लिए यह नियम केवल एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स पर लागू होगा।

बैंक ने अपने ग्राहकों से यह भी कहा है कि अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए जा रहे हैं तो मोबाइल लेकर जरूर जाएं। इस बात को समझने की जरूरत है कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद ही 10 हजार या उससे अधिक निकासी कर पाएंगे।.