Hindi News

indianarrative

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए किया खास ऐलान, कृपया इधर दें ध्यान

photo courtesy Google

मेहनत से कमाया हुआ पैसा लोग बैंक में सुरक्षित रखते है, लेकिन इन पैसों पर कुछ जालसाजों की नजर होती है और वो ऑनलाइन आपके पैसों पर हाथ साफ कर जाते है। इसी साइबर क्राइम से आपको बचाने के लिए सरकार, प्रशासन अधिकारी और बैंक लगातार लोगों को जागरुक करते रहते है। इस कड़ी में प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने ग्राहकों को इसे लेकर चेता रहा है। बैंक ने फिर से अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है।
 
बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि 'जब निजी जानकारी की बात आती है तो, शेयरिंग इज नॉट केयरिंग', बैंक ने एक वीडियो शेयर करके अपने ग्राहकों के साथ कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं, जिनका ध्यान रखते हुए वो अपने बैंक अकाउंट और जमा-पूंजी की सुरक्षा कर सकते है। बैंक ने कहा कि कस्टमर्स को हमेशा याद रखना चाहिए कि उनकी निजी जानकारी हमेशा प्राइवेट होनी चाहिए।

 
कैसे बच सकते हैं साइबर क्राइम से ?
 
सबसे पहली बात अपनी कोई भी बैंकिंग डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करें।
 
किसी भी अकाउंट या रिसीवर की प्रमाणिकता जांचे बिना उसे पैसे न भेजें।
 
किसी भी अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें या किसी संदिग्ध ईमेल को न खोलें।
 
अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स या फिर INB क्रिडेंशियल्स किसी के साथ शेयर न करें।
 
हमेशा फर्जी मैसेज वगैरह को लेकर सावधान रहें।
 
अपना कोई भी ऐसा सर्टिफिकेट वगैरह सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, जिसमें आपकी कोई निजी जानकारी हो।
 
आप साइबर क्राइम के शिकार हो गए तो आपको इसकी जानकारी www.cybercrime.gov.in पर जरूर दे।