Hindi News

indianarrative

कोरोना काल में चली गई है नौकरी तो अब चिंता की कोई बात नहीं! SBI दे रही लाखों कमाई करने का मौका

SBI दे रही लाखों कमाई करने का मौका

कोरोना महामारी के पहली और दूसरी लहर के दौरान न जाने कितने लोग बेरोजगार हुए, कितनों लोगों की नौकरियां छिन गई। दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन से पाबंदियां तो हटाई जाने लगी हैं और अब धीर-धीरे सब कुछ चालू हो गया है। लेकिन अब भी बहुत लोग ऐसे हैं जो बेजरगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं। ऐसे लोगों के लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, हम आपको इस खबर में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

कस्टमर सर्विस पॉइंट के जरिए कमा सकते हैं लाखों रुपए

एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट (सीएसपी) खोलने का मौका देता है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके जरिए कोई भी ग्राहक अपने खाते में पैसा जमा कर सकता है। साथ ही नया खाता भी खुलवा सकता है। यहां ग्राहकों के और भी कई तरह के काम किए जाते हैं। वैसे तो सीएसपी ग्रामीण इलाकों के लिए ज्यादा बेहतर है, जहां बैंक ब्रांच कम ही होती हैं। मगर आप शहर में भी सीएसपी खोल कर कमाई कर सकते हैं।

सीएसपी खोलने का प्रोसेस

SBI का सीएसपी खोलना काफी आसान है, हाल ही में बैंक ने ट्वीट करके इसे खोलने के पूरे प्रोसेस की जानकारी दी थी। सबसे पहले आपको बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (आरबीओ) में आवेदन देना होगा। आप अपने क्षेत्र के आरबीओ की जानकारी दिए गए लिंक (https://https://bank.sbi/web/home/locator/branch) से ले सकते हैं। इसके साथ ही बैंक की करीबी शाखा से भी आरबीओ का पता कर सकते हैं।

सीएसपी खोलने के लिए बैंक से करें संपर्क

सीएसपी खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से संपर्क करना होगा। इश मामले में बैंक की तरफ से स्पेशल इंतजाम है, सबसे पहले आवेदन आरबीओ में करें। उसके बाद ही आपको सीएसपी खोलने की परमिशन मिलेगी। यहां से परमिशन मिलने के बाद आप तुरंत काम करना और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

देखिए क्या है स्कीम

दरअसल, सरकार एक स्कीम चला रही है, जिसका फायदा उठा अच्छी कमाई की जा सकती है। मोदी सरकार के राज में डिजिटल इंडिया अभियान को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शिक्षित लोगों को गांव में एक अन्य तरह का सेवा केंद्र सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) खोलने का मौका दिया जा रहा है। कोई भी अपने घर पर ही सीएससी खोल कर कमाई कर सकता है।

क्यां हैं इसके फायदे

सीएससी जैसे रोजगार के अवसरों के जरिए सरकार का मकसद ग्रामीण युवाओं को उद्यमी बनाना और डिजिटल इंडिया का विस्तार करना है। सीएससी सेंटर खोलने के आपको इंटरनेट और कम्पूटर-लैपटॉप अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए। सामान्य सेवा केंद्र खोलने के लिए register.csc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन के रूप में 1,400 रुपये देने होंगे। जहां सेंटर खोलेंगे वहां की फोटो अपलोड करनी होगी। साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा। उसके बाद आपको एख आईडी दी जाएगी।