Hindi News

indianarrative

इस दिन तक Fixed Deposit पर ज्यादा ब्याज पाने का मैका- SBI के अलावा ये बैंक भी दे रहे फायदा

30 सितंबर तक Fixed Deposit पर ज्यादा फायदा पाने का मौका

आज जब भी लोग पैसा निवेश करने का सोचते हैं तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम आता है। अलग-अलग अवधी के लिए एफडी में पैसा लगाकर आप अपने आगे की फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर हर बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर इंटरेस्ट रेट देते हैं। वहीं, 30सितंबर तक के लिए स्टेट बैंक समेत कई और बैंकों ने एफडी पर ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे रहे हैं।

दरअसल, भारतीय स्टेस बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special fixed deposit scheme) योजना को 30सितंबर 2021तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, ICICI बैंक ने इसे 7अक्टूबर 2021तक के लिए बढ़ाया है। बताते चलें कि, गिरती ब्याज दरों के बीच, इन बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स के लिए पिछले साल 5साल या उससे अधिक के टेन्योर के लिए स्पेशल एफडी स्कीम्स पेश की थीं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे सरकारी बैंक SBI में सीनियर सिटीजन्स को 5साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी पर अतिरिक्त 30बीपीएस ब्याज दर प्रदान करती है। फिलहाल एसबीआई आम जनता को 5साल की एफडी पर 5.4फीसदी ब्याज देता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन्स स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20फीसदी होगी।

ICICI बैंक

सीनियर सिटीजन्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम गोल्ड ईयर्स 80बीपीएस अधिक ब्याज दर देती है। ICICI बैंक की इस खास FD स्कीम पर 6.30फीसदी ब्याज मिल रहा है।

HDFC बैंक

एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर के तहत बैंक इसपर 75बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25फीसदी होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) वरिष्ठ नागरिकों को 100 बीपीएस अधिक ब्याज प्रदान करता है। बैंक ऑफ बड़ौदा इस खास FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसकी अवधि भी 5-10 साल है।