SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक, ICICI बैंक में जिन सीनियर सिटीजन्स की स्पेशल FD स्कीम्स चल रही है उनके लिए बुरी खबर है। दरअसल, इस स्कीम के तहत सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. मई 2020 में ये सारे बैंक ऑफर्स लेकर आए थे। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक ज्यादा ब्याज तो देते ही आए हैं, लेकिन स्पेशल ऑफर्स के तहत 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है, जो सामान्य एफडी से 1 फीसदी ज्यादा है। यह ऑफर्स 31 मार्च तक के लिए था, जिसे बढ़ाकर 30 जून 2021 तक किया गया। लेकन अब खबर है कि 30 जून के बाद ये बंद कर दिए जाएंगे।
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) में आम नागरिकों को 5 साल की अवधि तक 5.4 फीसदी ब्याज का लाभ मिलता है, लेकिन वरिष्ठ नागरिक के लिए स्पेशल एफडी के तहत 6.20 फीसदी दर से ब्याज दिया जा रहा है। 30 जून तक के लिए ये ऑफर है।
आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम पेश किया है, जिसके तहत बैंक 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। यानी गोल्डन ईयर एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर नाम से स्कीम लाया था। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए HDFC बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के लिए विशेष एफडी योजना के तहत, सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।