Hindi News

indianarrative

SBI Alert! इस SMS पर किया क्लिक तो खाते से उड़ जाएंगे सारे पैसे, फ्रॉड से रहे सावधान

इस SMS पर किया क्लिक तो खाते से उड़ जाएंगे सारे पैसे

इस समय नए-नए तरह के बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।  आजकल साइबर अपराधी केवाईसी अपडेट (KYC Update) का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। यही वजह है कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को इन स्कैम से बचाने के लिए बार-बार चेतावनी जारी कर रहा है।  एसबआई ने अपने ट्वीट में ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा, केवाईसी धोखाधड़ी वास्तविक है, और यह पूरे देश में फैल गया है। किसी भी केवाईसी अपडेट लिंक पर क्लिक न करें।

दरअसल हाल ही में SBI ने अपने ग्राहकों को KYC स्कैम की जानकारी दी है। CyberPeace Foundation की रिपोर्ट के अनुसार KYC स्कैम के नाम पर कस्टमर्स को SMS के जरिए एक लिंक भेजा जा रहा है जिस पर क्लिक करने के बाद कस्टमर की ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से जुड़ी जानकारी चुराई जा रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस OTP स्कैम से जुड़ी सभी जानकारी और कैसे आप बच सकते हैं इस फ्रॉड में फंसने से।

सेफ्टी टिप्स

>> ग्राहकों के साथ केवाईसी अपडेट फ्रॉड हो, इससे बचने के लिए SBI ने सेफ्टी टिप्स बताए हैं। सेफ्टी टिप्स में बैंक ने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

>> बैंक किसी ग्राहक को केवाईसी अपडेट के लिए कभी भी कोई मैसेज नहीं भेजता।

>> अपना मोबाइल नंबर और कंफिडेंशियल डेटा किसी से भी शेयर न करें।

गृह मंत्रालय ने भी KYC फ्रॉड को लेकर चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि केवाईसी/रिमोट एक्सेस ऐप फ्रॉड से सावधान रहें। आजकल फ्रॉड करने वाले कॉल या SMS कर लोगों को केवाईसी कराने को कह रहे हैं। इस तरह वो लोगों से उनकी पर्सनल डेटा हासिल कर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।