Hindi News

indianarrative

SBI में है आपका खाता तो रहें सतर्क, न करें यह गलती, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

SBI

आपका अकाउंट स्टेट बैंक है तो यह खबर आपके लिए है। एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इंस्‍टेंट लोन एप्‍स के प्रति आगाह किया है। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि वह किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करें जो अवांछित हों और साथ ही ऐसी एप्‍स से भी दूर रहें जो इंस्‍टेंट लोन्‍स मुहैया कराने के दावे करती हों। एसबीआई की तरफ से स्‍पष्‍ट कहा गया है कि अगर वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक करते हैं तो फिर उनके अकाउंट को खाली होते देर नहीं लगेगी।

एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्‍हें सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। उन्‍हें बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक न करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट को भारी चपत लग सकती है। एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वो अपने बारे में कोई भी जानकारी ऐसे किसी लिंक पर न दें जो खुद को एसबीआई या फिर दूसरे बैंक के तौर पर प्रस्‍तुत कर रहा हो।

एसबीआई की गाइडलाइंस

एसबीआई ने जो सेफ्टी टिप्‍स शेयर किए हैं वो कुछ इस तरह से हैं-

 

जो ऑफर है उसके लिए नियम और शर्तों को चेक करें।

किसी भी संदिग्‍ध लिंक को क्लिक करने से बचें। कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्‍वसनीयता को चेक करें।

अपनी सभी वित्‍तीय जरूरतों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://bank।sbi

 

बैंक, नॉन बैकिेंग वित्‍तीय कंपनियां जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ रजिस्‍टर्ड हैं, उनकी तरफ से कानूनी तौर पर लोन की पेशकश की जा सकती है। इसके अलावा राज्‍य सरकारों के साथ रजिस्‍टर्ड ईकाईयां भी कर्ज की पेशकश कर सकती हैं।