वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है, अब उन्हें अधिक समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स का फायदा मिल सकेगा। SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल स्कीम 30 जून 2021 को खत्म होनी थी, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब स्कीम 30 सितंबर 2021 तक वैलिड है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को नॉर्मल FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है।
बताते चलें कि SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कुछ बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की थी। ये स्पेशल स्कीम की डेडलाइन 30 जून तक थी। इन योजनाओं में सीनियर सिटीजन्स को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता हैय़ जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य तौर पर हर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है। स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है।
SBI स्पेशल FD स्कीम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम नियमित निवेशकों के लिए उपलब्ध दर से 80 आधार अंक (बीपीएस) ऊपर ब्याज दरों ऑफर कर रही है। वर्तमान में, एसबीआई आम जनता को 5 साल की एफडी पर 5.4 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। जबकि स्पेशल एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्तमान ब्याज दर 6.20% है।
HDFC बैंक की स्पेशल FD स्कीम
एचडीएफसी बैंक इन विशेष जमाओं पर 75 बीपीएस की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिलेगा।
ICICI बैंक स्पेशल FD स्कीम
आईसीआईसीआई बैंक ऐसी जमाओं पर 80 बीपीएस की उच्च ब्याज दर देता है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर का प्रस्ताव करती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल FD स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम के तहत सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक 5 साल से 10 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.25% की सालाना दर से ब्याज दे रहा है।