Hindi News

indianarrative

हफ्ते के आखिर में शेयरों की खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी को मिली मजबूती

बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी सत्र में शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन आखिरी दौर में आई लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 282 अंकों की बढ़त के साथ 43,882 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 87 अंकों की बढ़त बनाकर 12,859 के ऊपर रहा। बीएसई के ऊर्जा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टरों में तेजी रही और मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन कहीं प्रमुख सूचकांकों से ज्यादा बेहतर रहा।

सेंसेक्स बीते सत्र से 282.29 अंकों यानी 0.65 फीसद की तेजी के साथ 43,882.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 87.35 अंकों यानी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 12,859.05 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.18 अंकों यानी 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 43,732.14 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,013.02 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 43,453.75 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 41.70 अंक यानी 0.33 फीसद चढ़कर 12,813.40 पर खुला और कारोबार के दौरान 12,892.45 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,730.25 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 198.87 अंकों यानी 1.22 फीसद की तेजी के साथ 16,436.50 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 123.49 अंकों यानी 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 16,182.55 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 23 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि सिर्फ सात शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (9.13 फीसद), टाइटन (5.61 फीसद), बजाज फाइनेंस (4.05 फीसद), कोटक बैंक (3.52 फीसद) और भारती एयरटेल (3.18 फीसद) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (3.72 फीसद), इंडसइंड बैंक (0.94 फीसद), सनफार्मा (0.87 फीसद), ओएनजीसी (0.69 फीसद) और एक्सिस बैंक (0.57 फीसद) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ ऊर्जा सेक्टर का सूचकांक (2.84 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ बाकी 18 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (4.73 फीसद), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.77 फीसद), पावर (1.83 फीसद), वित्त (1.44 फीसद) और टेक (1.43 फीसद) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 3,287 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,693 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,383 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, कारोबार के आखिर में 211 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।.