घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई 228 पॉइंट यानी 0.44% की मजबूती के साथ 53,328 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 0.52% यानी 81.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,752 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.0 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 15,751.65 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी का बंद होने का उच्चतम स्तर है। बीजे सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फसदी के लाभ पर रहा।
निफ्टी को RIL, TCS, ICICI बैंक, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड के शेयरों में खरीदारी ने सपोर्ट दिया। दबाव बनाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, HDFC, बजाज फिनसर्व, JSW स्टील और SBI हैं। निफ्टी के 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयरों में कमजोरी रही। इसी तरह,सेंसेक्स के 22 शेयरों में उछाल आया जबकि 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
इसके साथ ही शेयर बाजार को निफ्टी के एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा मीडिया, IT, FMCG, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में भी मजबूती रही। निफ्टी के मेटल, रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी आई।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, डिविस लैब और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बताते चलें कि, आज बाजार बढ़त के साथ खुला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 85.53 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 52185.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.90 अंक (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15708.20 के स्तर पर खुला था।