Hindi News

indianarrative

बाजार में रौकन: 500 अंकों की जोरदार तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी, इनके शेयर रहे सबसे ऊपर

Sensex Nifty Share Market

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। सुबह 09:44 बजे BSE Sensex पर 496.42 अंक एक फीसद की तेजी के साथ 50,230.26 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, 09:50 बजे NSE Nifty 97.20 अंक यानी 0.65 फीसद की तेजी के साथ 14,961.75 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।

NSE Nifty पर टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, जेएसडब्लू स्टील और बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई। हालांकि, टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर निराशाजनक रहा इनके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिला।

इनमें देखी गई तेजी

Sensex पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी।

एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, मारुति, पावरग्रिड, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और डॉक्टर रेड्डीज के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।