Hindi News

indianarrative

Stock Market: शेयर बाजार में फिर लौटी बहार, हरे निशान पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Update

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 500 से ज्यादा अंकों के बढ़ोतरी के साथ 48,473 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी में करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

निफ्टी एक बार फिर 14500 के पार निकलने में कामयाब रहा है। सेंसेक्‍स में करीब 500 अंकों की तेजी रही और यह 48470 के स्‍तर के करीब दिख रहा है। वहीं निफ्टी में 150 अंकों के करीब मजबूती है और यह 14500 के पार ट्रेड कर रहा है। सोमवार को शेयर बाजार में कोरोना वायरस के डर के चलते भारी गिरावट देखने को मिली थी।

ऑटो के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। बैंक और फाइनेंशियल समेत हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली। लॉर्जकैप शेयरों में अच्छा एक्शन देखा जा सकता है। डॉ रेडडीज और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर्स हैं। वहीं एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं। ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को टेक शेयरों पर दबाव के चलते अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही है। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी दबाव देखने को मिला।

टॉप गेनर्स की लिस्‍ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, Dr Reddy’s, इंडसइंड बैंक,  SBI,  M&M, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी और  ICICI बैंक शामिल वहीं, टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट और टीसीएस शामिल हैं।