Hindi News

indianarrative

रोज नई उंचाईयों को छू रहा Share Market, सेंसेक्स 52,500 तो निफ्टी 15,400 तक चढ़ा

Share Market

कोरोना की वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद शेयर बाजार(Share Market)में तेजी का माहौल बना हुआ है। बजट पेश होने के बाद तो तेजी का सिलसिला और बढ़ गया है। वहीं विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख संवेदी सूचकांक रोज नई उंचाई को छू रहे हैं।

सेंसेक्स मंगलवार को बड़ी बढ़त के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 52,500 के ऊपर तक उछला। निफ्टी भी 15,400 के ऊपर तक चढ़ा। हालांकि बाद में रिकॉर्ड उंचे स्तर से थोड़ा फिसलकर दोनों सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स सुबह 10.26बजे बीते सत्र से 182.41अंकों यानी 0.35फीसदी की तेजी के साथ 52,336.54पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 72.50अंकों यानी 0.47फीसद की तेजी के साथ 15,387.20 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 245.90अंकों की तेजी के साथ 52,400.03पर खुला और 52,516.76तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 52,285.72रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.75अंकों की बढ़त के साथ 15,371.45पर खुला और 15,431.75तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,365.55रहा।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार की रौनक बनी हुई है। एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने से सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं।