जब से बजट पेश हुआ है शेयर बाजार में तेजी जारी है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 458.03अंक यानी 0.92फीसद की तेजी के साथ 50255.75के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 142.10अंक (0.97फीसद) की बढ़त के साथ 14789.95के स्तर पर बंद हुआ।
अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, डिविस लैब और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूपीएल, ग्रासिम और मारुति के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं।
मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1197.11अंक यानी 2.46फीसद की तेजी के साथ 49797.72के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 366.65अंक (2.57फीसद) की बढ़त के साथ 14647.85के स्तर पर बंद हुआ।