Hindi News

indianarrative

Share Market: जानिए किन कारणों से पहली बार सेंसेक्स खुला 49,000 के पार

Share Market: जानिए किन कारणों से पहली बार सेंसेक्स खुला 49,000 के पार

आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह से बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,000 के मनोवैज्ञानिकस्तर के पार रिकॉर्ड 49,252 पर खुला और 49,260 की नई उंचाई को छुआ।

<strong>निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ रिकॉर्ड 14,474 पर खुला। सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 297.77 अंकों यानी 0.61 फीसद की तेजी के साथ 49,080.28 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 62 अंकों यानी 0.43 फीसद की तेजी के साथ 14,409.25 पर बना हुआ था। </strong>

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 469.80 अंकों की तेजी के साथ 49,252.31 पर खुला और 49,260.21 तक उछला जोकि अब तक रिकॉर्ड उंचा स्तर है। वहीं सेंसेक्स का निचला स्तर इस दौरान 49,015.22 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 126.80 अंकों की तेजी के साथ 14,474.05 पर खुला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 14,401.65 पर आ गया। जानकार बताते हैं कि अमेरिका में नये प्रोत्साहन पैकेज की बात हो रही है जिससे एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान बना हुआ है।
<h3>तेजी के पीछे क्या है कारण</h3>
देश की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार पहली बार 49 हजार के पार खुला। टीसीएस के मुनाफे में वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में 7.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी का शेयर एक फीसद के ऊपर कारोबार कर रहा है।

<strong>जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 4,819 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि प्रोविजनल आंकड़ों में यह 9,264 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को 6000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया। दिसंबर में कुल 62000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।  </strong>
<h3>अमेरिका में नए राहत पैकेज का एलान</h3>
अमेरिका में नए राहत पैकेज के एलान की खबर से शुक्रवार को वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोप्सी 3.97 फीसद ऊपर बंद हुआ था। हांगकांग का हेंगसेंग 1.20 फीसद, जापान का निक्केई इंडेक्स 2.36 फीसद, अमेरिका का नैस्डैक इंडेक्स 1.03 फीसद और S&amp;P 500 इंडेक्स 0.55 फीसद ऊपर बंद हुए। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा यूरोप के शेयर बाजारों में भी बढ़त दर्ज की गई थी।

आज 1270 शेयरों में तेजी आई और 307 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसद मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसद की तेजी आई।
<h3>इस सप्ताह इन कारकों से प्रभवित होगा बाजार</h3>
विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मुद्रास्फीति और अन्य आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम के अलावा वैश्विक रुख से तय होगी। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख, कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों और आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में तेजी की यही प्रवृत्ति रही है। इस सप्ताह इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं।.