Hindi News

indianarrative

शेयर बाजार में फिर आई बहार: सेंसेक्स 50 हजार के पार, मीडिया और ऑटो इंडस्ट्री की बल्ले-बल्ले

Share Market Sensex and Nifty

घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कारोबार में निफ्टी 14850के पार चला गया है। जबकि सेंसेक्स भी 50हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई सेसंक्स 521अंक या 1.05फीसदी चढ़कर 50,030के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50इंडेक्स ने 177अंक या 1.20फीसदी की तेजी के साथ 14,867पर कारोबार खत्म किया।

गुरुवार को एफएमसीजी इंडेक्स के अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी नजर आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स ने सवा पांच फीसदी की छलांग लगाई। सरकारी बैंक इंडेक्स ने पौने तीन फीसदी तक की छलांग लगाई। मीडिया, ऑटो और निजी बैंक इंडेक्स ने पौने दो से सवा दो फीसदी तक मजबूत हुए।

ऑटो इंडेक्स पर सिर्फ बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों में केवल एचडीएफसी बैंक के शेयर ही टूटे। मेटल इंडेक्स पर नेशनल ऐलेयुमिनियम के शेयरों ने 8फीसदी की छलांग लगाई। सभी सरकारी बैंकों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 82कंपनियों के शेयरों ने अफने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया।

सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, सिर्फ 6 में कमजोरी रही है। इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज आटो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, HDFC बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप के शेयर काफी नीचे स्तर पर बंद हुए।