आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली और यह हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 50651.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22.40 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 15197.70 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, आईओसी, बीपीसीएल, एल अंड टी और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं श्री सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, आईटी, मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।