सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। आज मार्केट में एक बार फिर से तेजी दर्ज की गई है। 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी (0.58 फीसदी) की तेजी के साथ 54,844 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है, सेंसेक्स 54874 के उच्चतम स्तर तक और 50 शेयरों का इंडेक्स निफ्टी 16375 के नए रिकॉर्ड तक पहुंचा।
आज स्मॉलकैप, मिडकैप, आईटी, रियल्टी और PSU बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गाय। जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शेयर 6 फीसदी, यूको बैंक का शेयर 5.95 फीसदी और सेंट्रल बैंक का शेयर 5.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
वहीं, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल, टाइटन के शेयर टॉप गेनर्स रहे. डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस के शेयर टॉप लूजर्स रहे। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 238.90 लाख करोड़ रहा।
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोटी मोदी की माने तो उनका कहना है कि, आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी लौटने से बाजार ऊपर चढ़ा इसके अलावा, पिछले एक-दो दिन से छोटी एवं मझोली कंपनियों में बिकवाली के बाद इन दोनों खंडों में अच्छी लिवाली देखी गई।